7 w - Vertalen

हमारी परम आस्था के प्रतीक #रामायण को #हमारे_राम लाइव मंचन द्वारा प्रत्यक्ष अनुभूत करने का दूसरा अवसर कल पुनः प्राप्त होने जा रहा है।
भारत के प्रसिद्ध कलाकार श्री आशुतोष राणा जी तथा उनके साथ अनेकों प्रख्यात कलाकारों द्वारा भारत के विभिन्न नगरों में आयोजित होने के बाद काशी की धरती पर दूसरी बार (1 दिवसीय) आयोजित होने जा रहा है। इस कार्यक्रम का आप सभी हिस्सा बन सकते हैं।
Book My Show ऐप के माध्यम से अभी अपनी सीट रिजर्व करें।
दिनांक - 27 जुलाई 2025 (रविवार)
दोपहर - 2.30 बजे एवं सांय 7 बजे
स्थान - रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सिगरा, वाराणसी

image