6 ш - перевести

मेरा वोट, मेरे गाँव में
आज अपने गांव ब्राह्मण थाला, पोखरी (चमोली) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में अपने परिवार सहित मताधिकार का प्रयोग किया।
यह केवल एक मत नहीं, बल्कि गांव में लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने का संकल्प है।
मैं प्रदेश की जागरूक और लोकतंत्र-प्रेमी जनता से आग्रह करता हूं कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचें और ऐसे जनप्रतिनिधियों का चुनाव करें जो विकास, पारदर्शिता और जनसेवा के मूल मंत्र पर खरे उतरें।
याद रखें, आपका एक वोट गांव की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने की ताकत रखता है। सशक्त पंचायतें ही सशक्त उत्तराखंड की दिशा तय करेंगी। आपका उत्साह और सहभागिता ही लोकतंत्र की असली ताकत है।
जय भारत, जय उत्तराखंड
#panchayatelection2025

image