बिहार गजबे है... 'डॉग बाबू' को मिला निवास प्रमाण पत्र
बिहार की राजधानी पटना से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे पढ़कर कोई भी हैरान रह जाए. डिजिटल इंडिया के इस युग में सरकारी लापरवाही की एक बेमिसाल मिसाल तब सामने आई, जब एक कुत्ते के नाम पर बाकायदा आवासीय प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया. ये मज़ाक नहीं, एक सच्ची घटना है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
#patna | #residentialcertificate | #bihar
