चौबे जी छब्बे बनने चले थे दुबे बनकर लौटे, जगदीप धनकड़ के लिये इससे अच्छा मुहावरा कोई नहीं हो सकता था। कांग्रेस से शुरुआत की थी और उसी के चक़्कर मे आखिर नेपथ्य मे भी गए।
कांग्रेस का ये बयान की वाजपेयी जी अच्छे व्यक्ति थे यह सिद्ध करता है कि वाजपेयी सरकार की तर्ज पर मोदी सरकार गिराने का भी पूरा प्रबंध था लेकिन ये 1999 वाली बीजेपी नहीं है।
26 साल पहले 13 महीने मे वाजपेयी जी की सरकार गिरी थी, इन 13 महीनों मे मोदीजी की सरकार भी गिरानी थी लेकिन समय पर घर का भेदी पता कर लिया गया।
शेष कमेंट में पढ़ें..... 👇👇
