|| अगर आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रेलवे भर्ती की खबर पढ़कर खुश हो गए थे, तो जरा रुकिए। दरअसल, हाल ही में एक फर्जी नोटिफिकेशन तेजी से वायरल हुआ है जिसमें दावा किया गया कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RR प्रयागराज ने CEN नंबर 03/2025 और 04/2025 के तहत ग्रेजुएट लेवल की 30,307 वैकेंसी निकाली हैं और आवेदन 30 अगस्त से 29 सितंबर 2025 तक चलेंगे। लेकिन अब खुद RRB प्रयागराज ने इसे पूरी तरह फर्जी और गुमराह करने वाला बताया है।
