रूस में बुधवार को आए 8.8 तीव्रता के भूकंप के चलते जापान, अमेरिका से लेकर न्यूजीलैंड तक में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। जापान के तटों पर सुनामी की लहरें पहुंची हैं। इस बीच भारत के लोगों को 2004 में आए हिंद महासागर सुनामी की यादें ताजा हो गईं। इस सुनामी ने 14 देशों में तबाही ला दी थी।
#russiaearthquake #tsunami2004 #indianoceantsunami #naturaldisaster #earthquakenews #tsunamialert #disastermemory
