6 ш - перевести

प्रीति जिंटा: "डिंपल क्वीन की फैमिली डायरी"
प्रीति जिंटा, जिनकी मुस्कान और गालों पर पड़ने वाले डिंपल ने उन्हें ‘डिंपल क्वीन’ बना दिया, उन्होंने 90s और 2000s के दौर में लाखों दिलों पर राज किया।
‘दिल से’, ‘कल हो ना हो’, ‘वीर-ज़ारा’, ‘सोल्जर’ जैसी फिल्मों से लेकर IPL टीम की मालकिन बनने तक का उनका सफर हर मायने में शानदार रहा।
प्रीति की ज़िंदगी सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं रही।
उनकी फैमिली भी उतनी ही दिलचस्प है।
उनकी मां नीलप्रभा जिंटा ने मुश्किल समय में बेटियों को बहुत मजबूत बनाया।
बड़े भाई दीपांक जिंटा सेना में रहे और अनुशासन की मिसाल हैं।
प्रीति की शादी अमेरिका बेस्ड जीन गुडएनफ से हुई, जो अक्सर उनके साथ फंक्शन्स में नजर आते हैं।
स्ट्रॉन्ग, इंडिपेंडेंट और स्टाइलिश—प्रीति की ज़िंदगी एक परफेक्ट बैलेंस है प्रोफेशन और पर्सनल लाइफ का।

image