20 w - Traducciones

ठीक है हिंदू कभी टेरेरिस्ट नहीं हो सकता। ज़रा बताएंगे कि ये भावेश पटेल कौन है? भावेश पटेल अजमेर ब्लास्ट का दोषी है, और वह आरएसएस का सक्रिय स्वंय सेवक है। साध्वी प्रज्ञा एंड कंपनी के लिये एनआईए ने कोर्ट से मौत की सज़ा मांगी है। ज़रा बताएंगे कि उसने ऐसा क्या किया है? भावेश पटेल

के गुजरता का ही है, वह जब जेल से जमानत पर छूटकर गुजरात पहुंचा तो उसका वीरों तरह स्वागत किया गया था। यह तस्वीर उसका प्रमाण है।

image