5 w - übersetzen

बड़े बदलाव की शुरुआत हमेशा अपने घर से ही करनी होती है और हमने यही किया है।

आज महिला एवं बाल विकास विभाग से #delhikokoodeseazadi अभियान की विधिवत शुरुआत की गई है।

हमने पहले अपने विभाग को साफ़ किया, कर्मचारियों को जागरूक किया, कचरा हटाया, स्वच्छता का संदेश दिया। क्योंकि जब हम खुद बदलाव को जीते हैं तभी समाज को प्रेरित कर सकते हैं।

आज से दिल्ली सरकार के हर विभाग में भी कूड़े से आज़ादी अभियान की शुरुआत हो रही है।

1 अगस्त से 31 अगस्त तक दिल्ली को कूड़े से मुक्त करने का एक जन-आंदोलन चलेगा।

आइए, हम सब मिलकर एक स्वच्छ, सुंदर और हरित दिल्ली का निर्माण करें।

image