भारत की आरोही पंडित ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। वह दो अकेले प्लेन उड़ाते हुए दो महासागरों को पार करने वाली दुनिया की पहली महिला पायलट बन गई हैं। महज 23 साल की आरोही एक छोटे से एयरक्राफ्ट में अकेले दुनिया की सैर पर निकली हैं। बुधवार को ही उन्होंने प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) पार करने के बाद रूस के एनाडिर एयरपोर्ट पर लैंड किया।
