4 w - çevirmek

"इन बच्चों की मानसिक स्थिति भले सामान्य न हो, लेकिन इनसे मिलते ही दिल का हर बोझ हल्का हो जाता है। इनके साथ वक़्त बिताना जैसे हर दर्द को भूल जाना है। इनकी मासूमियत में एक सुकून है, एक अपनापन है जो हर रिश्ते से बड़ा लगता है। लगता है जैसे ये मेरे अपने हों… इनके साथ बातें करना, मुस्कुराना, खेलना — ये सब मुझे बार-बार इंसानियत का असली मतलब सिखा देता है। मैं आप सभी से भी यही कहूंगी कि इन बच्चों से मिलिए, उन्हें अपनाइए… क्योंकि सच्चा प्यार वही है जो बिना किसी शर्त के हो।"

image