4 w - Traducciones

अद्भुत...आनंददायी... ढाई घंटे कैसे कट गए पता ही नहीं चला बुक करने के पहले टाइम्स ऑफ़ इंडिया का रिव्यू पढ़ा था तो मात्र तीन स्टार दिए थे, फ़िल्म ख़त्म होने के बाद समझ आया कि क्यों दिए होंगे
उन्हें कैसे पसंद आयेगा मॉडर्न वे में इतने पावरफुल तरीके से पौराणिक कहानियों का रिप्रज़ेंटेसन , मीनमेख निकालना ही था
बहरहाल, फ़िल्म का हर एक फ़्रेम ब्लिसफुल है, एकाध भक्तिभाव वाले सीन को छोड़कर किसी फ्रेम में आप स्किन से नजर हटाए तो ज़रूर कुछ ना कुछ अच्छा मिस कर देंगे
सबसे अमेजिंग बात है कि यह फ़िल्म मात्र चार करोड़ में बनी है, और अबतक 22 करोड़ से ज़्यादा कमा चुकी है जबकि इसका कोई प्रमोशन वग़ैरा भी नहीं हुआ है सिनेमा हॉल में भी अद्भुत माहौल देखने को मिल रहा है
भगवान वराहवतार और हिरण्याक्ष की लड़ाई का फिल्मांकन जितना जबरदस्त है उतना ही जबरदस्त अंतिम का आधा घंटा, फुल आनंद ....❤️‍🔥🥰

image