11 ш - перевести

📍खन्ना की GTB मार्केट में अमृतसरी Kulche का धमाका!
खन्ना वालों के दिलों पर आजकल एक ही नाम छाया हुआ है — सर्दार जी के अमृतसरी kulche।
इतना चर्चित और ट्रेंडिंग ज़ायका कि सोशल मीडिया पर बस इसी की बात हो रही है...
इसी चर्चा को सुनकर मैं भी पहुंच गया खन्ना की गलियों में इस लज़ीज़ स्वाद का दीदार करने।
और यक़ीन मानिए — जब पहला निवाला मुंह में गया...तो जुबां ने कहा — "वाह सर्दार जी, क्या बात है!"
कड़क कुरकुरे कुलचे , अंदर से चटपटे मसालों का धमाल...और ऊपर से दिल जीत लेने वाली सादगी!
ये ज़ायका, तारीफों से कहीं ऊपर है...

image