देश के मौजूदा गृह मंत्री अमित शाह ने एक नया कीर्तिमान रचते हुए 6 साल और 65 दिन का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने लाल कृष्ण आडवाणी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे लंबे समय तक गृहमंत्री पद पर रहने वाले नेता का स्थान हासिल किया है।
#amitshah #homeministerrecord #longestservinghm
