4 C - Traduzir

"ज़िंदगी का सफ़र कभी नहीं रुकता...
कल भी संघर्ष था, आज भी है।
बीच में कई बार उम्मीदें टूटीं, सपने बिखरे,
पर हिम्मत नहीं टूटी।
क्योंकि अभी भी पिताजी की कुछ अधूरी ख्वाहिशें हैं,
जो हमें पूरा करनी हैं...
उनके सपनों को हक़ीक़त बनाने तक,

image