4 ш - перевести

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने 22 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025 के बीच संभावित आतंकी खतरों की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सभी भारतीय हवाई अड्डों को अधिकतम अलर्ट पर रखा है।
4 अगस्त को जारी एक सुरक्षा परामर्श में हवाई अड्डों, हेलीपैड, हवाई पट्टियों, उड़ान स्कूलों और प्रशिक्षण केंद्रों सहित सभी विमानन सुविधाओं पर तत्काल कड़ी निगरानी का निर्देश दिया गया है। यह अलर्ट केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्टों पर आधारित है, जिसमें आतंकवादी समूहों या असामाजिक तत्वों से खतरों की चेतावनी दी गई है।
#bcas #terrorthreat #airportalert #civilaviation #asianetnewshindi #breakingnews

image