कल उत्तराखंड में हर्षिल के उपर "झील" बनने के बाद उसके टूटने से जो पानी आया है, वह अपने साथ बड़े बड़े पत्थर जिन्हें जेसीबी से भी नही हिलाया जा सकता है, बहाकर ले आया था जो तिनके की तरह तैरकर नीचे जा रहे है । प्रकृति की ताकत के आगे हम सब नतमस्तक है
प्रभु उत्तराखंड के सभी वासियों,निवासियों की रक्षा करें ।।
आसमान फटा और उत्तरकाशी में धराली गाँव में बादल फटने से आई बाढ़ ने सब कुछ तबाह कर दिया।
घर उजड़ गए, जिंदगी थम गई… और कई लोग अब भी लापता हैं।
#uttarkashi #uttarakhanddisaster #cloudburst #prayforuttarakhand

