4 ث - ترجم

पोलैंड में इंटरनेशनल विस्लाव मनियाक मेमोरियल जैवलिन थ्रो कंपटीशन आयोजित हुआ। इसमें मेरठ के बहादुरपुर की रहने वाली अनु रानी ने कमाल करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने अपने करियर का बेस्ट 62.59 मी. थ्रो करके तुर्की और ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ियों को हराया और गोल्ड मेडल हासिल किया। उन्हें इस कंपटीशन में 6 बार थ्रो करने का मौका मिला, पहले ट्राई में उन्होंने 60.95 मी., दूसरे में 62.59 मीटर, तीसरे में 59.89 मीटर दूरी पर भाला फेंका। चौथा थ्रो फाउल रहा, पांचवें में उन्होंने 55.66 मी. और छठवें में 60.07 मीटर की दूरी तय की। उनके बेस्ट थ्रो 62.59 मीटर को मान्य मानते हुए उन्हें गोल्ड मेडल दिया गया।
#annurani #goldengirl #javelinthrow #neerajchopra

image