11 w - Tradurre

सिर्फ 9 साल में बने दुनिया के सबसे कम उम्र के हेडमास्टर _ बाबर अली

9 साल की उम्र में जब बाबर अली स्कूल से लौटते थे, तो उनके गाँव के बच्चे खेतों में मजदूरी करते दिखते थे।
एक दिन उन्होंने खुद से सवाल किया
"अगर मुझे पढ़ने का हक़ है, तो इन्हें क्यों नहीं?"

कभी पेड़ के नीचे, कभी मिट्टी पर बैठकर…
बिना डेस्क, बिना ब्लैकबोर्ड, सिर्फ जज़्बा लेकर उन्होंने पढ़ाना शुरू किया।

9 साल की उम्र अपने जैसे बच्चों को पढ़ाना शुरू किया , 8 बच्चों से शुरू हुई वो क्लास आज बन चुकी है – "आनंद शिक्षा निकेतन"

जहाँ 7000+ बच्चे शिक्षा की रोशनी पा चुके हैं।