4 w - Traducciones

रूसी तेल खरीदने के चलते अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। इसके चलते चिंता जताई जा रही है कि भारत का विकास दर घट सकता है। निर्यात कम हो सकता है। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बिजनेस टुडे के एक कार्यक्रम में कहा कि भारत "किसी के आगे नहीं झुकेगा"। इस जवाब से फिल्म पुष्पा के फेमस डायलॉग ‘झुकेगा नहीं.. ’ की याद ताजा हो गई।
#donaldtrump #indiausrelations #russianoil #tariffhike #piyushgoyal #pushpadialogue #indianeconomy #export

image