3 C - Traduzir

26 जुलाई, 1999- भारत के इतिहास की वो अमर तारीख है, जब मां भारती के सपूतों ने पाकिस्तान की सेना को कारगिल में धूल चटा दी थी।

चुनौती मुश्किल थी, क्योंकि पाकिस्तान की सेना ऊंची चोटियों पर बने भारतीय बंकरों में घुस गई थी। 3 मई, 1999 को भारतीय सेना को इसकी सूचना मिली और 5 मई को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान को सबक सीखाने क लिए ‘ऑपरेशन विजय’ का निर्णय लिया।

अटल जी के नेतृत्व में भारत की सेना ने महज 84 दिनों में ही दुश्मनों को धूल चटाकर वहां तिरंगा लहरा दिया।

26 जुलाई, 1999 को भारतीय सेना ने युद्ध की जीत का औपचारिक ऐलान कर दिया और अटल सरकार ने इस जीत को हर साल 26 जुलाई को 'कारगिल विजय दिवस' मनाने का ऐलान कर दिया।

सबसे कठिन क्षेत्र और मुश्किल हालात में मां भारती के वीर सपूतों ने जिस अदम्य साहस और शौर्य का परिचय दिया, उसे देश हमेशा याद रखेगा।

image