3 w - Traduire

जय हो राजवंशी क्षत्रवंशी दूधाधारी न्यायकारी दुखियों के दुःख हरनी, चितई मैं विराजमान, घोड़ाखाल मैं विराजमान, नमो थान, सुरई ग्वेल तुम, चमर्ड खान मैं ताड़ीखेत में तुम ग्वेल देवता बाला गोरिया की जय , न्याय सिद्ध देवता की जय🙏🚩🙏🚩🙏सफलता के बिना बीता कल केवल पछतावा देता है
सफलता के बाद वही कल संघर्ष दिखाई देने लगता हैं
मन में आने वाले विचार की आयु सिर्फ एक पल की होती है, परन्तु उसके प्रभाव को, हम अनंत समय तक महसूस करते हैं...........
व्यर्थ बोलने की अपेक्षा मौन रहना, यह वाणी की प्रथम विशेषता है, प्रिय बोलना, यह वाणी की दूसरी विशेषता है, सत्य बोलना, यह वाणी की तीसरी विशेषता है और धर्मगत बोलना, यह वाणी की चौथी विशेषता है, यह चारों ही क्रमशः एक दूसरे से श्रेष्ठ हैं............
बारिश और धूप दोनो के मिलने से ही इंद्रधनुष बनता है, इसलिए खूबसूरत जिंदगी के लिए सुख और दुख दोनो ही जरूरी हैं...........
*किसीने खुब सही कहा है, खुशीयॉ आये जिंदगी मै तो चख लेना मिठाई समझ कर, जब गम आये तो वो भी कभी खा लेना दवाई समझ कर.......
अपने और अपने परमात्मा पर सदैव विश्वास रखें , स्वस्थ रहें , सावधान रहें , सुरक्षित रहें !
जय महाकाल 🙏🌹🌹🙏

image