सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं। कुछ को फिल्म अच्छी लगी तो कुछ का कहना है कि ये दमदार नहीं है। उनका मूड खराब हो गया।
#coolie #rajinikanth #moviereview #twitterreaction #bollywood #fanreview
