3 ث - ترجم

#पंचायतों के #चुनाव आज संपन्न हो गये हैं। पंचायत चुनाव प्रणाली ने और पंचायत राज जो एक महान सिद्धांत है उसने बहुत सारे घाव झेले। लेकिन योद्धा तो वही है जो घाव खाकर के भी उभरते हैं तो मैं आज दिनांक-14 अगस्त, 2025 को सायं 7:45 बजे, #facebook पेज पर #live रहूंगा और ऐसे ही कुछ योद्धाओं की आपसे अपने फेसबुक लाइव पर चर्चा करूंगा।
मैं एक निवेदन और आपसे करना चाहता हूं, बहुत सारे साथी उसमें नाना प्रकार के कमेंट्स करते हैं। मैंने अब निश्चय किया है कि मैं अपने हर सप्ताह एक "फेसबुक पेज" पर लाइव रहूंगा व आपसे बातचीत करूंगा। हर दो लाइव कार्यक्रम के बाद एक "फेसबुक लाइव" उन कॉमेंट्स पर करूंगा जो मेरे साथी मेरे फेसबुक लाइव पर करते हैं। मैं प्रशंसकों का भी आभारी हूं, आलोचकों का भी आभारी हूं।

image