79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से यशस्वी प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी का संबोधन सिर्फ़ अभिभाषण नहीं, बल्कि भारत के आने वाले दशक का विज़न डॉक्यूमेंट है। बीते 11 वर्षों में मिली ऐतिहासिक सफलताओं से लेकर आने वाले कल की चुनौतियों और अवसरों तक, हर बात में 'राष्ट्र प्रथम' की भावना झलकती है।
चाहे आतंकवाद के खात्मे के लिए निर्णायक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हो, इंफ्रास्ट्रक्चर सुरक्षा के लिए ‘मिशन सुदर्शन चक्र’, या घुसपैठ मुक्त भारत के लिए ‘हाई-पॉवर्ड डेमोग्राफी मिशन’, हर योजना भारत को और मज़बूत बनाने की दिशा में है।
कृषि से लेकर न्यूक्लियर एनर्जी, क्रिटिकल मिनरल्स, ऊर्जा, स्पेस और जेट इंजन तक, आत्मनिर्भर भारत का आह्वान और ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ जैसी घोषणाएँ नए अवसरों के द्वार खोलेंगी।
दीपावली पर GST में राहत जैसे फैसले नागरिकों के जीवन को आसान और छोटे व्यवसायों को नई गति देंगे।
