3 w - Tradurre

जय हिन्द 🔥
भारत से नफ़रत का आलम यह है कि कल लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में राहुल गांधी प्रियंका गांधी सोनिया गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे में से कोई भी शामिल नहीं हुआ।
और इसी कांग्रेस को सत्ता चाहिए राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनना है जो देश के कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुआ वो मोदी का कार्यक्रम नहीं था वो भारत का कार्यक्रम था।
दूसरी तस्वीर में देखिए कांग्रेस कार्यालय में मल्लिकार्जुन खड़गे ने रिमोट से झंडा फहराया और मोदी को हटाकर भारत का अगला प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देखने वाला दूसरी तरफ कान खुजा रहा है।
तीसरी तस्वीर में देखिए खुद को स्वतंन्त्र निष्पक्ष निर्भीक कहने वाला बिकाऊ मीडिया बारिश की दो बूंदें गिरने को चाटुकारिता के शिखर पर पहुंचते हुए कह रहा है बारिश में झंडा फहराया ऐसे कह रहा है जैसे कोई तोप चला दी हो।
तीसरी तस्वीर देखिए चेहरे पर कैसी बेबसी है एक समय पर प्रधानमंत्री का बिल तक मीडिया के सामने फाड़ दिया था सत्ता का इतना अंहकार था।
जनता को भेड़ बकरी कीड़े मकोड़े समझता है देश को सत्ता को प्रधानमंत्री पद को बाप की बपौती समझकर व्यवहार करता है।
संसद के अंदर संसद के बाहर मीडिया में जनता के सामने ऊल-जलूल बयानबाजी करना अनर्गल आरोप लगाना सरकार की हर अच्छी चीजों का विरोध करना सेना से सबूत मांगना राफेल राफेल चिल्लाना संकट के समय देश और सरकार का साथ ना देना कितने जेट गिरे कितने जेट गिरे का रट्टा लगाना विदेश में जाकर सरकार और भारत की बुराई करना भारत विरोधी ताकतों से हाथ मिलाना और फिर कोर्ट में माफी मांगना यही इसका काम रह गया है।
सरकार, सेना, ED, चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट इसने किसी को भी नहीं बख्शा है सब पर हमले कर चुका है चेहरे पर बेबसी इन्हीं कृत्यों का परिणाम है।
आखिरी तस्वीर में देखिए 74 साल के यशश्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के चेहरे की चमक देखिए उनकी फिटनेस देखिए उनका विजन उनका मिशन देखिए भारतीय हितों के लिए अमेरिका तक से टकरा गए वरना एक वक्त था जब हमारी पाकिस्तान के पलमालू बोम की धमकी से ही फटती थी।
74 वर्षीय प्रधानमंत्री मोदी और 55 वर्षीय राहुल गांधी के एक ही तारीख पर हाव-भाव क्रियाकलाप विज़न मिशन और चेहरे देख लीजिए आपको खुद ही समझ आ जाएगा भारत के लिए क्या सही कौन सही है।
जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम

image