3 w - Translate

भारत रत्न, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
उनका सम्पूर्ण जीवन राजनीति में नैतिक मूल्यों की स्थापना, सिद्धांतों के प्रति अडिग आस्था और राष्ट्रहित के प्रति अविचल समर्पण का अद्वितीय उदाहरण रहा। पोखरण परमाणु परीक्षण से लेकर सुदृढ़ आर्थिक नीतियों तक उनकी दूरदर्शिता और साहस ने भारत को नई शक्ति, आत्मविश्वास और वैश्विक पहचान प्रदान की। भाजपा की स्थापना से लेकर प्रधानमंत्री पद का दायित्व निभाने तक उन्होंने सदैव राष्ट्र को सर्वोपरि रखा।
#अटलजी #भारतरत्न #श्रद्धांजलि #प्रेरणास्रोत #राष्ट्रनायक #अटलबिहारीवाजपेयी #पुण्यतिथि #राष्ट्रहित

image