आख़िर अब खान सर से किस बात के लिए नफ़रत करूं?
खान सर शिक्षा के क्षेत्र में अलग छाप छोड़े ही थे अब मेडिकल क्षेत्र में भी अच्छा काम करने जा रहे हैं।
खान सर पटना में अब हेल्थ सेंटर खोलने जा रहे हैं जहां बहुत ही कम खर्चों में सेवाएं मिलेंगी।
जैसे 400-500 रुपए में होने वाला X-ray मात्र 35 रुपए में होगा, ऐसे ही कम खर्च में अन्य इलाज भी होंगे।
पटना में जल्द ही पहले हेल्थ सेंटर की शुरुआत होगी।

