9 w - Traduire

आज का दिन मेरे जीवन का सबसे ख़ास दिन है, क्योंकि आज मेरी ईजा (माता जी) का जन्मदिन है।
ईजा, आपके आशीर्वाद के बिना न तो मेरा बचपन संवरता और न ही मेरा जीवन। आपने त्याग, सादगी, संघर्ष और ममता की ऐसी मिसाल कायम की है, जिसे शब्दों में पिरोना मुश्किल है।
आपकी ममता ने हमेशा हर मुश्किल समय में मुझे संभाला है।
आपके संस्कारों ने मुझे सही और ग़लत का भेद समझाया है।
आपकी दुआओं ने मुझे हर कदम पर हिम्मत दी है।
आप मेरी पहचान हैं, मेरी शक्ति हैं और मेरी दुनिया हैं।
आपको जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं।
भगवान से यही प्रार्थना है कि आपको लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन दे।

image