9 w - übersetzen

#आपका_विधायक_आपके_द्वार
रामनगर मंडल के सम्मानित भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामसभा भीटी में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और जनता-जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त किया।
जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याएँ, सुझाव एवं अपेक्षाएँ साझा कीं। अनेक मुद्दों पर संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया तथा सभी नागरिकों को आश्वस्त किया कि उनकी प्रत्येक छोटी-बड़ी समस्या के समाधान हेतु हम पूर्णतः संकल्पबद्ध हैं।
युवाओं को लोकतंत्र की मुख्यधारा से जोड़ने के संकल्प के साथ नवमतदाताओं की पहचान कर उन्हें मतदाता सूची में जोड़ने की प्रक्रिया संपन्न की गई। हमारा दृढ़ विश्वास है कि जागरूक युवा ही भविष्य के सशक्त लोकतंत्र की नींव हैं।
जनसंपर्क अभियान में भाजपा के महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता जी, प्रधान प्रतिनिधि श्री संजय सोनकर जी, श्री टुन्ना सिंह जी, श्री आलोक सिंह जी, श्री रितेश राय जी, श्री गोविन्द मौर्या सहित अनेक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
#विधायक_आपके_द्वार #jansampark2025 #bjpharghar #bjp4people #bjp4up #sevasankalp #bjp4ind #जनसंपर्क_अभियान #नवमतदाता

image