2 ш - перевести

धारी देवी उत्तराखंड के श्रीनगर और रुद्रप्रयाग के बीच अलकनन्दा नदी के तट पर स्थित एक हिंदू मंदिर है। मंदिर में देवी धारी की मूर्ति का ऊपरी आधा भाग स्थित है, जबकि मूर्ति का निचला आधा हिस्सा कालीमठ में स्थित है, जहां उन्हें देवी काली के रूप में पूजा जाता है।

आपको बता दें धारी देवी मेंदिर में देवी की प्रतिमा दिन में 3 बार रूप बदलती है।सुबह कन्या, दोपहर में युवती और शाम के समय माता वृद्ध महिला के रूप में नजर आती हैं। यह चमत्कार धारी देवी मंदिर में प्रतिदिन होता है।

image