2 w - Translate

FATHER : साहब हमारी बेटी मनीषा नर्सिंग कॉलेज गयी थी. अभी तक घर नही आयी. कॉलेज गया तो वहां कुछ लोग शराब पी रहे थे. सीसीटीवी फुटेज भी चेक नही किया, बोले कल आओ.

POLICE : कल तक आ जाएगी. चिंता मत कर जा. नही आयी, तो शादी का कार्ड जरूर आ जाएगा.

यह है हरियाणा पुलिस बर्ताव. लड़की घर नही आयी तो चिंतित पिता नर्सिंग कॉलेज गया, वहां स्टाफ ने भगा दिया. फिर पुलिस स्टेशन गया, यहां भी भगा दिया गया.

दो दिन बाद बेटी मनीषा की लाश मिली. खप पंचायत और कांग्रेस पार्टी के नेता पीड़ित पिता के पक्ष में आगे आए. सोशल मीडिया लोगों ने लिखना शुरू किया तो हरियाणा पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर कार्यवाही की धमकी दी.

image