भारतीय रेल्वे ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है! बनारस लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी ने रेलवे पटरीयों के बीच भारत का पहला 70 मीटर लंबा रिमुवेबल सोलर पैनल सिस्टम (28 पैनल, 15 किलोवाट पावर) स्थापित किया है - जो हरीत और टिकाऊ रेल परिवहन की दिशा में एक कदम है।