1 w - Translate

सात महीने तक तहसील के चक्कर काटती रही महिला, लेकिन अफसरों के कानों में भनक तक न पहुँची। आज जब गाड़ी के पहिए के आगे लेट गई तो व्यवस्था के पहिए अचानक रुक गए और साहब का हृदय भी "पिघल" गया।

लगता है हमारे सिस्टम में फरियाद सुनने का नियम ही उल्टा है "कागज़ पर लिखो तो रद्दी, पैरों में गिरो तो गारंटी"

अब सवाल ये है कि क्या इंसाफ पाने के लिए हर किसी को गाड़ी के आगे लेटना पड़ेगा?
या फिर ये नया फॉर्मूला है “पहले थकाओ, फिर झुकाओ, तब जाकर सुनो।”

वीडियो बाराबंकी जनपद कि हैं !