1 ш - перевести

"ॐ गं गणपतये नमः"
बुद्धवार का दिन "गणेश जी" की आराधना को समर्पित है , इसी क्रम में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में विराजमान " गणेश जी " की आराधना मंत्रपाठ: द्वारा की गई। बुधवार को भगवान गणेश जी की पूजा करने की मान्यता है क्योंकि यह दिन बुध ग्रह से संबंधित है और गणेश जी को बुद्धि, ज्ञान और समृद्धि का देवता माना जाता है। बुध ग्रह बुद्धि और संचार का प्रतीक है, और गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है, जो सभी बाधाओं को दूर करने में मदद करते हैं
।।श्री काशीविश्वनाथो विजयतेतराम।।
#banaras #kashivishwanath #bholenath #hinduism #sanatandharma

image