Dr Harak Singh Rawat जी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो बहुत ही साहसपूर्ण रहस्योद्घाटन किए हैं। भाजपा में पार्टी के लिए बनी एफडी शायद 30-35 करोड़ की है उसके लिए किस तरीके से धन उगाई हुई? दूसरा रहस्योद्घाटन ऋषिकेश में डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक जी के कार्यकाल में जो जमीन का आवंटन हुआ, उस आवंटन में किस प्रकार से भ्रष्टाचार हुआ ?
उन्होंने इंगित किया है कि आज धामी सरकार में भी उसी तरीके से कार्य हो रहे हैं और उगाई हो रही है। यह दोनों अत्यधिक महत्वपूर्ण रहस्योद्घाटन हैं भाजपाई भ्रष्टाचार के खिलाफ, इससे भाजपा के दो चेहरे, एक चेहरा जिसमें वह धर्म और धर्म का लबादा ओढ़कर के रहते हैं, वह हैं और दूसरा चेहरा जो उसके अंदर का असली चेहरा है, वह है जनता और राज्य के संसाधनों का किस प्रकार से लूट कर रही थी, इन दोनों मामलों में राज्य व केंद्र सरकार या उनकी कोई एजेंसी तो निर्णय लेगी नहीं क्योंकि भाजपा कटघरे में है। कांग्रेस को चाहिए एक निष्पक्ष पब्लिक ऑडिट के लिए इस संदर्भ में समिति गठित करने का प्रयास करें और इन आरोपों को लेकर राज्य भर में भाजपाई भ्रष्टाचार को लेकर जन आंदोलन करें, चाय मशाल जुलूस हो, कैंडल मार्च हो, चाहे पुतला दहन हो, मगर राज्य भर में हर ब्लॉक तक भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन होना चाहिए।
#uttarakhand #congress #भ्रष्टाचार #bjp
