1 w - Traducciones

आज मेरे प्यारे से बेटे ने 10वीं CBSE बोर्ड परीक्षा में
500 में से 500 अंक लाकर वो कर दिखाया
जो देश में बहुत कम बच्चे कर पाते हैं।
ये सिर्फ मेहनत का नहीं, बल्कि हिम्मत, संघर्ष और सपनों को
गरीबी के सामने हार न मानने का नतीजा है।
दुःख की बात ये है कि इतना बड़ा मुकाम हासिल करने के बावजूद उसकी आर्थिक स्थिति के कारण बहुत से लोग बधाई देने से भी कतराते हैं।
लेकिन असली जीत तो वही है जहाँ आपके संघर्ष की कहानी
किसी और के सपनों को जीने की ताकत दे । यह बच्चा आज लाखों बच्चों के लिए प्रेरणा है। ❤️👏

image