प्रेमानंद महाराज जी कहते हैं कि आजकल परिवार तेजी से बिगड़ रहे हैं। परिवार के बिगड़ने की मुख्य वजह घर में शासन ना होना है। अगर बड़े बुजुर्गों का घर में शासन रखे, तो बच्चे मर्यादित होते हैं और अच्छा आचरण करते हैं। साथ ही कई अन्य कारण भी हैं, जिनके कारण परिवार का माहौल खराब होता जा रहा है आइए जानते हैं प्रेमानंद महाराज ने परिवार को मर्यादित रखने के लिए कौन से खास टिप्स बताएं।
#premanandmaharaj #familyvalues
