1 w - Translate

यह दीपक पटेल है जो ट्रक चलाते हैं

दीपक ने MSC किया है और उनकी पत्नी ने BSC किया है। कई जगह नौकरी के लिए अप्लाई किया और हर जगह वेतन के नाम पर 8000, 9000, 10000, रुपए ही ऑफर हुए

दीपक ने तय किया कि वह ट्रक चलाएंगे। अपने ट्रक को उन्होंने घर बना लिया है जिसमें रजाई गद्दा समेत सभी बेसिक जरूरतों का सामान रहता है।

दीपक की पत्नी उनके साथ ट्रक में ही रहती हैं। और दीपक उन्हें भी ट्रक चलाना सिखा रहे हैं।

image