8 C - Traduzir

#प्रधानमंत्री जी ने आज कहा है कि मेरे परम मित्र फ्रांस की राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बहुत अच्छी बात हुई, हमें भी अच्छा लग रहा है। मगर चिंता तब होती है जब प्रधानमंत्री जी के एक के बाद एक घनिष्ठ दोस्त भारत के हितों पर छूरा भोंकते हैं।
चीन के राष्ट्रपति श्री शी जिनपिंग को माननीय प्रधानमंत्री जी ने अपना दोस्त बताया और उनके साथ झूला भी झूले। परिणाम स्वरूप भारत की उत्तरी सीमा पर चीन की जबरदस्त घुसपैठ हुई और गलवान का जख्म भारत के सीने में लगा। श्री डोनाल्ड ट्रंप तो प्रधानमंत्री जी के साथ ऐसी मित्रता दिखाई दी, लगा दोनों सगे भाई हैं और अब हमको अपने निर्यात पर 50% टैरिफ झेलना पड़ रहा है। हमारी अर्थव्यवस्था के कई सेक्टर्स पर गंभीर जख्म लग रहे हैं। भगवान से प्रार्थना है कि मैक्रों ऐसा कोई जख्म हमें न दें।
#india??
#america #chin #france #donaldtrump #jinping #मैक्रों

image