1 ث - ترجم

चित्रा त्रिपाठी की पत्रकारिता का मैं कट्टर अलोचक रहा हूँ. कई बार उनकी आलोचना कर चुका हूँ.

लेकिन सरे आम सोशल मीडिया पर किसी महिला का चरित्र हनन मैं बर्दाश्त नही कर सकता.

चित्रा त्रिपाठी और रागिनी नायक के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस में रागिनी नायक की दो लाइन - OYO होटल और रवि किशन का नाम जोड़कर लिखना गलत था.

एक महिला को दूसरी महिला का चरित्र हनन नही करना चाहिए. 8 अगस्त को चित्रा त्रिपाठी ने रवि किशन को मीडिया के सामने अपने गोरखपुर घर पर भतीजे के जन्मदिन पर बुलाया था.

रवि किशन अपनी पत्नी के साथ गए. वहां परिवार के बीच सेलेब्रेशन हुआ. दस दिन बाद इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होना शुरू हुआ.

इस लड़ाई में दोनों ओर से केवल महिलाओं का ही अपमान हुआ है.

imageimage