15 ш - перевести

दिल्ली महानगर की एक कॉलोनी में 72 वर्षीय मोहनलाल जी और उनकी पत्नी सरस्वती देवी , दोनों मूल रूप से उत्तराखंड के एक गाँव से हैं बेटों की नौकरी के कारण उन्हें शहर आना पड़ा। उम्र ढल चुकी, बाल सफेद हो चुके , और कदम थोड़े धीमे से हो गए , लेकिन दिल में अब भी वही जवानी वाली धड़कन बाकी है ।
उनका यह अपनापन गहराई और सच्चाई है वे हमें कहते हैं कि प्यार की खूबसूरती उम्र के किसी पड़ाव पर कम नहीं होती। असली वही है, जो हर मौसम, हर परिस्थिति में साथ निभाए।

image