भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के पिता एयर कमोडोर मंगत्तिल करक्कड़ चंद्रशेखर का निधन हो गया। बेंगलुरु के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। एम. के. चंद्रशेखर 1954 में भारतीय वायु सेना में शामिल हुए। 1986 में एयर कमोडोर के पद से रिटायर हुए।
#rajeevchandrasekhar #aircmdemkchandrasekhar