14 w - Vertalen

बुलंदशहर में पकड़ा गया ATM में ठगी करने वाला गिरोह, पुलिस ने 5 ठगों को दबोचा

ठग लोहे की पट्टी से ब्लॉक कर देते थे ATM से पैसा बाहर आने का रास्ता. मशीन पर "ATM खराब है" की पर्ची चिपका कर ग्राहकों को करते थे गुमराह. ग्राहकों को ठगने के लिए मोबाइल से फर्जी अनाउंसमेंट कर देते थे भरोसा.