12 w - übersetzen

डबल इंजन की भाजपा सरकार चाहती है कि उत्तर प्रदेश के युवा को उत्तर प्रदेश में ही नौकरी मिले।
इसी संकल्प के साथ आज महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की पावन नगरी गोरखपुर स्थित गीडा (GIDA) क्षेत्र में ₹2,251 करोड़ की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास हेतु आयोजित कार्यक्रम में सहभाग कर गीडा आवासीय योजना एवं औद्योगिक योजना के भूखंडों के लाभार्थियों को आवंटन-पत्र का वितरण भी किया।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में 'विकसित उत्तर प्रदेश' के माध्यम से 'विकसित भारत' के निर्माण के लिए कार्य हो रहा है।
भगवान श्री वामन जी की पावन जयंती के अवसर पर जनपद वासियों को मिल रही इन सौगातों हेतु हार्दिक बधाई!

imageimage