ये यूपी बिहार मध्य प्रदेश नहीं साउथ के सनातनी योद्धा हैं
इन तस्वीरों में दिख रहा जनसैलाब किसी हिंदी पट्टी वाले राज्य का नहीं, बल्कि दक्षिण भारत के चेन्नई शहर का है। यहां बागेश्वर सरकार ने हिंदी भाषा में श्री हनुमंत कथा का दिव्य आयोजन किया, जिसे सुनने, देखने और आशीर्वाद लेने के लिए लोग दूर-दूर से उमड़ पड़े।
यह कोई पहला अवसर नहीं है, जब उनके एक आह्वान पर इतनी विशाल भीड़ एकत्र हुई हो। देश हो या विदेश, पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण—जहां भी बागेश्वर बालाजी के लाडले सरकार सनातन की रणभेरी बजाते हैं, वहां भक्तों का यही सैलाब उमड़ पड़ता है, सिर्फ़ एक झलक पाने को।
निस्संदेह, यह दृश्य अद्भुत और अविस्मरणीय है।
जय श्री राम ❤️ 🕉️ 🥰
#bageshwardhamsarkar #bageshwardham #bageshwarwale

