14 w - Translate

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में अमित नाम का युवक अपनी ममेरी बहन सोनी के साथ में शादी कर ली है। अमित और सोनी एक दूसरे के ममेरे भाई बहन है और एक दूसरे से ही प्यार करते थे। जिसकी वजह से ही इन दोनों के बीच में संबंध बन चुका था और फिर भाग कर मंदिर में शादी कर ली। दूसरी तरफ पिता दोनों के गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाने में दर्द करवा चुके थे। तब दोनों भाई-बहन पति-पत्नी बनने के बाद अपने रिश्ते की सच्चाई थाने में आ कर अपने पिता के सामने बताए है।

image