उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में अमित नाम का युवक अपनी ममेरी बहन सोनी के साथ में शादी कर ली है। अमित और सोनी एक दूसरे के ममेरे भाई बहन है और एक दूसरे से ही प्यार करते थे। जिसकी वजह से ही इन दोनों के बीच में संबंध बन चुका था और फिर भाग कर मंदिर में शादी कर ली। दूसरी तरफ पिता दोनों के गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाने में दर्द करवा चुके थे। तब दोनों भाई-बहन पति-पत्नी बनने के बाद अपने रिश्ते की सच्चाई थाने में आ कर अपने पिता के सामने बताए है।