1 ث - ترجم

बचपन के वो दिन
जब पानी में चलते थे जहाज
कापी का एक पेज लेकर
बनाते थे जहाज
पानी की धार पर सपनों की तरह तैरते थे।
बारिश की बूंदें तालियाँ बजाती थीं,
और मन में न कोई बोझ था,
न कोई चिंता।
काश वह बचपना
वापिस लौटा देता समय
#uttarakhandheaven #lifestyle #insta #skills

image