6 ш - перевести

रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे।
रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः॥
साकेतवासी श्रीमद् जगद्गुरु रामानन्दाचार्य पूज्य स्वामी श्री हर्याचार्य जी महाराज की 17वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज श्री अयोध्या धाम में पूज्य साधु-संतों एवं धर्माचार्यों के सान्निध्य में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
पूज्य संतों की साधना और संघर्ष का ही परिणाम है कि श्री अयोध्या धाम में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भव्य स्वरूप के दर्शन हम सभी को मिल रहे हैं।
पूज्य महाराज जी के श्री चरणों में नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि!

image
image
image