3 ore - Tradurre

“वोट चोर गद्दी छोड़” राहुल गांधी की ये वीडियो खूब चर्चा में है। दरअसल जब ANI ने राहुल गांधी का इंटरव्यू लेना चाहा तो राहुल गांधी ने ANI को जवाब दिया कि आप लोग मेरी बात कभी नहीं बोलते हो, आप लोग मोदी की चमचागिरी करते हो और उन्हीं की बातों को बढ़ा चढ़ा के बोलते हो, उन्होंने ANI से कहा कि आप लोगो को अगर सच दिखाना है तो ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ को अच्छे से हाइलाइट करके दिखाओ। सिर्फ इतना बोल कर राहुल गांधी अपनी गाड़ी में बैठ के चल दिए। लोग अब कमेंट में तरह तरह की टिप्पणी करते दिखाई दिए।

image